परिवार नियोजन कार्यक्रम की धूम

जनता को किया जा रहा जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद । तेजी से जनता को किया जा रहा जागरूक। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण करने के उद्देश्य से परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाकर लोगों को नसबंदी कराने के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जनता को जागरुक करने का कार्य करती हुई दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा जनता को जागरूक करने का कार्य करने के अलावा नसबंदी कराने वाले शख्स को तीन हजार रुपये की धनराशि और प्रेरक को 400 के तौर पर धनराशि दी जा रही है। सीएचसी प्रभारी डॉ भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की योजना को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें 60 महिला और दो पुरुष द्वारा नसबंदी करा कर परिवार नियोजन कार्यक्रम में भागीदार बने हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रम में नशबंदी कराने वाले शख्स को किसी भी तरह की कोई परेशानी या नुकसान नहीं होता। इसी उद्देश्य के चलते लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी है। कार्यक्रम 21 नवम्बर से 5 दिसंबर तक चलेगा।

खबरें और भी हैं...