भीषण गर्मी में छोटी सी टीन के नीचे रहकर जीवन यापन कर रहा है परिवार
दैनिक भास्कर/बोबी ठाकुर
कासगंज। विकास खंड क्षेत्र के गांव किलोनी रफातपुर में एक परिवार चिलचिलाती धूप में रहकर जीवन यापन कर रहा है।खुले आसमान के नीचे रहने वाले परिवार ने शासन प्रशासन से आवास बनाये जाने की मांग की है।
बता दें कि कासगंज विकास खंड क्षेत्र से मात्र तीन किलोमीटर दूर स्थित गांव किलोनी रफातपुर शासन प्रसाशन द्वारा बनाये जा रहे आवास योजना के दावो की कलई खोलने के लिए काफी है। यहां रामेश्वरम जाटव का परिवार चिलचिलाती धूप हो या फिर कडकडाती ठंड और बारिश हो, यह परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश और मजबूर है। हालात यह हैं कि गर्मी और चिलचिलाती धूप के चलते खाना भी नहीं बन पा रहा है, हालांकि बिना छत के नीचे रहने वाली महिला लक्ष्मी चाहती हैं कि सभी लोगों की तरह उनका भी आवास पास हो जाये, इसके लिए उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर जिला प्रशासन तक से गुहार लगाई, लेकिन गरीब महिला की कोई भी सुनने वाला नहीं मिला। लक्ष्मी ने एक बार फिर शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ताकि
उनका आवास मंजूर होकर बन सके।
खबरें और भी हैं...
बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर ने तैयार किया महाकुंभ का पॉवर सेंटर: 100 से अधिक अफसरों की टीम करेगी मॉनिटरिंग
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत
देश, दिल्ली, बड़ी खबर