परिजनों में मची चीख-पुकार : कनेरफल खाने से तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में हादसा

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना (कलवरिया) गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरा गांव को झकझोर के रख दिया। रविवार की दोपहर में बच्चों के साथ बगीचे में खेल रही तीन बच्चियों ने कनेरफल उठाकर खा लिया। तीनों बच्चियों को थोड़ी देर बाद उलटी चालू हो गई तो घबराए परिजन तीनों को लेकर जंसा अस्पताल पहुंचे जहां से एक बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकी दो को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करधना (कलवरिया) गांव में रविवार की दोपहर में मिथिलेश प्रजापति की दो पुत्री हर्षिता प्रजापति (6) वर्ष व अंशिका प्रजापति (3) वर्ष व पड़ोस के मनीष प्रजापति की पुत्री नैंसी प्रजापति उम्र (4) वर्ष अन्य चार बच्चों के साथ बगीचे में खेल रही थी उसी समय बगीचे के बगल में कनेरफल का पेड़ था खेलते-खेलते हर्षिता, अंशिका व नैंसी गिरे हुए फल को उठाकर खाली थोड़ी देर बाद तीनों बच्चियां उलटी करने लगी तो सभी के परिवार के लोग मौके पर पहुंच खेल रहे अन्य बच्चों से पूछे तो सब ने बताया कि यही पर फल गिरा था वही उठाकर खाली।ज्यादा तबियत खराब होने पर सभी परिवार के लोग तत्काल अपने बच्चों को लेकर जंसा स्थित छाया हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया वही अंशिका व नैंसी को डॉक्टर वाराणसी रेफर कर दिये।

परिजनों नैंसी को बीएचयू लेकर पहुंचे और अंशिका को पहड़िया स्थित ओम किलकारी हॉस्पिटल लेकर गए जहां एक बजे रात में डॉक्टर ने अंशिका को दीनदयाल हॉस्पिटल रेफर कर दिया जहां परिजन लेकर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी वही नैंसी का सोमवार की सुबह आठ बजे इलाज के दौरान बीएचयू में मौत हो गया।परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये हर्षिता व अंशिका का वाराणसी में जल प्रवाह कर दिये और पुलिस ने नैंसी का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को दिया परिजन उसका भी जल प्रवाह वाराणसी में कर दिये। गांव में एक साथ तीनों शव पहुंचे पर मोहाल गमगीन हो गया वही मृतक हर्षिता व अंशिका की मां मनीषा देवी व नैंसी की मां अंजनी देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

मृतक नैंसी के पिता मनीष प्रजापति बेंगलोर में रहकर टेम्पो चलाते है नैंसी दो बहन व एक भाई में दूसरे नंबर की थी। नैंसी के हालत खराब होने की सूचना पाकर पिता मनीष फ्लाइट से सुबह ही घर पहुंचे तो जानकारी मिली कि बच्ची की मौत हो चुकी है।वही हर्षिता व अंशिका के पिता मिथिलेश प्रजापति गांव में ही रहकर बुनाई का काम करते है। मिथिलेश प्रजापति के तीन संतानों में मृतिका हर्षिता दूसरे नंबर व अंशिका तीसरे नंबर की थी। घटना की सूचना पर एडीसीपी वैभव बांगर, नायब तहसीलदार दीपाली मौर्या, मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय, करधना चौकी प्रभारी अजित कुमार मिश्रा समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच मृतक बच्चियों के परिजनों से घटना के बाबत जानकारी लेने के साथ ही इस ह्रदयविदारक घटना के प्रति दुख जाहिर किया। ग्रामीणों द्वारा बगीचे में खड़े कनेरफल के पेड़ को काट कर गिरा दिया गया। वहीं हर्षिता यूकेजी की छात्रा बताई गई व नैंसी एलकेजी की छात्रा बताई गई।वही अन्य साथ खेल रहे बच्चों का मेडिकल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया गया।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment