फिल्मी दुनिया मे यूपी के युवाओं को तरजीह देंगे मशहूर फिल्म लेखक दिलीप शुक्ला

दबंग, अंदाज अपना अपना, दबंग 2, पुलिस फोर्स ,भगवान बिरसा मुंडा, दबंग 3, गब्बर सिंह, घायल, ये जो मोहब्बत है ,बिन बुलाए बाराती, दिव्य शक्ति, दामिनी ,एलान, घायल सहित कई फिल्मों के राइटर दिलीप शुक्ल अब यूपी में कई वेब सीरीज लिख रहे हैं इसी सिलसिले में मुम्बई की एक्ट्रेस ईशा तिवारी के घर अम्बेडकरनगर आए थे ईशा तिवारी पैतृक निवास यहां है दिलीप शुक्ला ने बताया कि वो दो बेब सीरीज पंर कार्य कर रहे है जिसमे ‘तर्पण ‘वाराणसी में शूटिंग होगी और दूसरी ‘वाह वाह राम जी’ जिसकी शूटिंग अयोध्या में होगी,इसके अलावा टीवी शो देव भूमि नमः लिख चुके है ,इन्होंने कहा भारतीय संस्कृति और संस्कार को तरजीह देते हुए जो भी मूवी और सीरीज बनेगी उसे लोग पसंद करेंगे ,खासकर इस क्षेत्र में आ रहे नए कलाकारों को यह समझना होगा,यूपी के नोएडा में बन रही फिल्म सिटी पर उन्होंने कहा यह अच्छा कदम है लेकिन सभी पहलुओं पर ध्यान देना होगा तभी सफलता मिलेगी ,जनपद की रहने वाली ईशा तिवारी जो मुम्बई में फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐक्ट्रेस का कार्य कर रही हैं,इनके अनुरोध पर दिलीप शुक्ल अम्बेडकरनगर आए और कहा ईशा तिवारी जैसे फिल्मी कलाकारों की आवस्यकता है ईशा आपके जनपद के नाम रोशन कर रही है,श्री शुक्ल ने कहा कि इसमे लगभग 5 हजार कलाकारों की आवस्यकता होगी और अधिकतम यूपी से ही लिए जाएंगे ईशा तिवारी के अनुरोध पर अम्बेडकरनगर पहुचे फ़िल्म लेखक दिलीप शुक्ल का जोरदार स्वागत हुआ,जिससे वो काफी खुश नजर आए

बिट्टी बड़बोली कॉमिक्स सीरीज में कार्य करेंगी ईशा तिवारी*

मुम्बई के फिल्म इण्डस्ट्री में सलाम वाम्वे जैसी मूवी में एक्ट्रेस दिया मिर्जा के साथ कार्य करके चर्चा में आई ईशा तिवारी जनपद का नाम रोशन कर रही है । ईशा तिवारी जनपद मुख्यालय के शहजादपुर के रहने वाली है । इन्होने कई फिल्मों और वेव सिरीज को साइन किया है । मशहूर लेखक दिलीप शुक्ला द्वारा लिखी जा रही कॉमिक्स सीरीज बिट्टी बड़बोली में मुख्य नायिका के रूप में कार्य करेंगी साथ ही मालवा 90 मिनट और हथेली पे चांद मूवी भी श्री शुक्ल लिख रहे हैं, साथ ही अयोध्या में वन रही टीवी सिरीज वाह वाह रामजी में भी ईशा तिवारी की भूमिका हो सकती है। ईशा तिवारी ने वताया कि फिल्म के मशहूर लेखक दिलीप शुक्ला द्वारा यूपी के प्रतिभाओं को काफी तरजीह दिया जा रहा है । जो कि काविले तरीफ है । ईशा तिवारी ने वताया कि आने वाले समय में फिल्मों में और टीवी सिरीज में काफी बदलाव देखने को मिलेगा |

खबरें और भी हैं...