मशहूर गायिका लता मंगेशकर हुई कोरोना पॉजिटिव, आईसीयू में है भर्ती..

मशहूर गायिका लता मंगेशकर

देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है, और आये दिन लाखों कोरोना केस सामने आ रहे हैं जिसके मद्देनजर राज्य सरकार जरूरी कदम उठा रही है। आपको बता दे, भारतीय सिनेमा की मशहूर 92 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर भी कोरोना पॉजिटिव हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह आईसीयू में है। आपको याद दिला दे कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी पॉजिटिव पाए गए थे।
सूत्रों के अनुसार मशहूर गायिका लता मंगेशकर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया उन्हें कोरोना की हल्के लक्षण है। इस बात की पुष्टि उनकी भतीजी रचना ने की उन्होंने बताया कि उनकी उम्र को देखते हुए एहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर्स का कहना है, लता मंगेशकर उम्रदराज है और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं भी है। उनका इलाज पूरी टीम की निगरानी में हो रहा है, आपको बता दें कि इससे पहले लता मंगेशकर को साल 2019 में भी सांस लेने की समस्या हुई थी और अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आपको बता दे, लता मंगेशकर ने भारतीय सिनेमा में अपने लगभग 60 साल दिए हैं और इन्हीं सालों में उन्होंने हजारों सुपरहिट गाने दिए हैं। रिपोर्टर्स के मुताबिक उन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं में भी 30,000 से ज्यादा गानों की रिकॉर्डिंग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें