र‍िलीज हुआ फन्‍ने खां का पहला गाना, VIDEO ने लगाई इंटरनेट पर आग 

मुंबई. बॉलीवुड स्‍टार अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म फन्ने खां का पहला गाना ‘मोहब्‍बत’ रिलीज हो चुका है। इस फ‍िल्‍म में ऐश्‍वर्या राय रॉकस्‍टार बेबी स‍िंह के रोल में हैं और गाने में वो लोगों को अपनी आवाज पर छुमाती नजर आ रही हैं।

मोहब्‍बत गाने को अपनी आवाज दी है सुरों की मल‍िका सुनीध‍ि चौहान ने, वहीं इसे कंपोज क‍िया है अम‍ित त्र‍िवेदी ने। इस गाने के बाले इरशाद काम‍िल ने ल‍िखे हैं।

दरअसल, यह फिल्म एक आम लड़की लता के फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी है। लता अन‍िल कपूर की बेटी है और वो रॉकस्‍टार बनना चाहती है ब‍िलकुल बेबी स‍िंह (ऐश्‍वर्या राय) की तरह।  लता अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ती है लेकिन उसे कई बार उपेक्षा और अपमान का सामना करना पड़ता है।

देखे वीडियो

डायरेक्‍टर अतुल मांजरेकर की फ‍िल्‍म फन्‍ने खां के एक सुपरहिट डच फिल्म की रीमेक है। इस फिल्‍म में 19 साल बाद दर्शक अन‍िल कपूर और ऐश्‍वर्या राय को एक साथ स्‍क्रीन पर देखेंगे। फ‍िल्‍म 3 अगस्‍त को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज होगी।

 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

56 − = 49
Powered by MathCaptcha