
हसनपुर,अमरोहा । अगरौला कलां गांव में नाली के विवाद को लेकर हुई मारपीट में किसान मकसूद की मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
अगरौला कलां गांव में मंगलवार की दोपहर नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में घायल मकसूद (45) की मौत हो गई। परिजनों ने थाने पहुंचकर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।गांव अगरौला कलां निवासी मकसूद के परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं।
वह खेती कर परिवार का पालन पोषण करते थे। गांव में ग्राम पंचायत की ओर से सड़क और नाली का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को पड़ोसियों ने मकसूद पर नाली का पानी रोकने का आरोप लगाया तो मकसूद की कहासुनी हो गई। जिस पर पड़ोसियों ने उसे जमकर पीटा। परिजन उसे घायल अवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मकसूद का शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और पड़ोसियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।