किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत

किसान आंदोलन : पंजाब के शंभू बार्डर पर तीन दिन पूर्व जहर पदार्थ खाने वाले किसान की बुधवार को पटियाला के अस्पताल में मौत हो गई। साथी की मौत से किसान भड़क गए और आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया है।

शंभू में गत दिवस खन्न के गांव रतनहेड़ी के किसान रणजोध सिंह ने सल्फास निगल ली थी। जिसके बाद उसे पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब तीन दिन के उपचार के बाद रणजोध सिंह की आज मौत हो गई।

उधर, खनौरी बार्डर पर 23 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (70) को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का खतरा बढ़ गया है। डल्लेवाल पहले से ही कैंसर के मरीज हैं। अनशन से उनका ब्लड प्रेशर भी लो हो रहा है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बन गया है। उनकी देखरेख करने वाली सरकारी डॉक्टरों की टीम उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सिफारिश कर रही है। जबकि डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के कानून समेत 13 मांगें पूरी न होने तक अनशन खत्म करने से मना कर चुके हैं। डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच करने वाले डाक्टरों ने पंजाब के जिला प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें