
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर। तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना में जाने से पूर्व जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों को हिरासत में लेते हुए और किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया।

जिससे लोग धरने में नहीं पहुंच पाए।चुनार नगर से मीरजापुर धरना प्रर्दशन में जा रहे किसानों को टेकौर तिराहे पर स्थानीय पुलिस द्वारा रोक कर नजरबंद कर दिया गया। वहीं सोमवार को प्रात: भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामराज पटेल वह जिला महासचिव मुन्ना चौबे को उनके निजी आवास पर स्थानीय पुलिस ने नजरबंद कर दिया। पटेल ने कहा कि मोदी व योगी सरकार किसानों के आन्दोलन को जितना कुचलने का प्रयास करेगी उतना ही आन्दोलन तेज व उग्ररूप धारण करेगी किसानों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक भाजपा की सरकार तीनों कृषि कानून को वापस नहीं ले लेती।
मुन्ना चौबे ने कहा कि सत्तासीन भाजपा सरकार चाहे जीतना प्रयास करले, किसान तीनों कानून वापस कराकर ही दम लेंगे। पड़री में रवि कुमार दुबेअध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस कमेटी को स्थानीय पुलिस द्वारा उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया था। जिलाध्यक्ष रवि दूबे ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से तानाशाही का रुख अख्तियार कर लिया है। किसानों के आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसान अपना हक देने के लिए कानून को वापस कराकर ही दम लेगा।











