किसान नेताओ को रेल रोको आंदोलन से पूर्व की गई गिरफ्तारी

धक्का मुक्की के बीच पुलिस ने किसान नेताओ को रेलवे स्टेशन जाने की नही दी अनुमति

पुलिस दबाव मे नही आने दिया बाहरी किसान-ओमप्रकाश

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। रेल चक्का जाम करने जा रहे किसान नेताओं की पुलिस से झड़प, और धक्का-मुक्की, सैकड़ों किसान गिरफ्तार केन्द्र सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों का आंदोलन तूल पकड़ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर केन्द्र द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम करने जा रहे किसानों ने प्रशासन से अनुमति न मिलने पर धक्का-मुक्की और झड़प हो गई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसानों का रेल चक्का जाम आंदोलन विफल हो गया। पुलिस ने सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार किया है। बहराइच में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाकियू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा और महासचिव मोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने संसद द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जरवलरोड तिराहे पर गोण्डा व लखनऊ हाइवे पर एकत्र हुए।

जरवलरोड चौराहे से सैकडों किसान रेल चक्का जा्म करने के लिए आगे बढ़े तो पुलिस से झड़प शुरू हो गई। पुलिस से धक्का-मुक्की और झड़प के बाद किसान नेताओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल और पीएसी जवानों के साथ सीआरओ जयचंद पाण्डेय, एडिसनल एसपी कुँवर ज्ञानेन्जय सिंह,एसडीएम महेश चंद्र कैथल, सीओ शंकर प्रसाद,जरवल रोड थानाध्यक्ष रमेश के अलावा हुजूर पुर,फखरपुर,कैसरगंज की पुलिस व सीआरपीएफ,जीआरपी व फायर ब्रिगेड के जवान मौजूद रहे समाचार प्रेषण तक किसान नेताओ को पुलिस कस्टडी मे देखा गया।

खबरें और भी हैं...