Farmer Protest : 14 दिसंबर को ‘फिर दिल्ली कूच’, किसान नेता बोले- किसी ने नहीं किया संपर्क

Farmer Protest : मंगलवार को किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान आंदोलन की फिर चेतावनी दी। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 14 दिसंबर को किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हमारे प्रदर्शन को 303 दिन पूरे हो चुके हैं और किसानों का आमरण अनशन भी 15वें दिन पर पहुंच गया है। हमने हमेशा बातचीत का स्वागत किया है। सरकार की ओर से किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया।”

किसान नेता ने कहा कि दोनों संगठनों ने तय किया है कि हम 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था भेजेंगे। बुधवार को किसान आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे। किसानों की मांग की है कि गिरफ्तार किसानों की रिहाई की जाए। साथ ही किसान नेता ने धार्मिक नेताओं, फिल्मी सितारों और गायकों से अनुरोध किया है कि वे किसान आंदोलन का प्रचार करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें