
खरीद केंद्र प्रभारी ने चालू कराई तौल
भास्कर न्यूज
अतर्रा। डेढ़ माह बाद भी किसानों की धान की खरीद न हो पाने से आक्रोशित होकर किसान मंडी परिसर में ही क्रमिक अनशन पर बैठ गए। किसानों ने धान खरीद केंद्र प्रभारी पर दलालों व बिचौलियों का माल खरीदे जाने का लगाया आरोप लगाया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीपी पांडेये ने विपणन धान खरीद केंद्र का निरीक्षण कर किसानों के धान की तौल चालू करवाई।
कस्बे की मंडी स्थित धान खरीद केंद्रों में इन दिनों खरीद केंद्र प्रभारी किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। शासन ने धान खरीद की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय कर रखी है जो निकट आ रही है, लेकिन किसानों का धान खरीद केंद्रों में विगत तकरीबन डेढ़ माह से खुले आसमान तले पड़ा है और खरीद नहीं हो रही। मंडी स्थित विपणन धान खरीद केंद्र में केंद्र प्रभारी कृष्ण चंद्र शुक्ला किसानों का धान तकरीबन डेढ़ माह से नहीं क्रय कर रहे। जबकि तौल न होने से आक्रोशित किसान 1 सप्ताह से लगातार उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जांच व तौल की मांग कर रहा है। इस पर कोई कार्रवाई न होने से बुधवार को आधा सैकड़ा किसानों ने मंडी स्थित रैन बसेरा में कॉल न होने से आक्रोशित होकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। किसानों ने विपणन शाखा के प्रभारी पर तौल न करवाने और बिचौलियों व दलालों का धान खरीदने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंचे जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीपी पांडेय ने धान खरीद केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। किसानों से वार्ता करते हुए केंद्र प्रभारी को फटकार लगाते हुए तत्काल धान को खरीदे जाने का आदेश दिया। उधर किसानों ने कॉल न होने तक क्रमिक अनशन पर डटे रहने की बात कही है। तहसील अंतर्गत लगभग एक दर्जन गांवों के किसान नरेंद्र कुमार सिंह तेरा ब, शंभू प्रसाद, विद्या, रामबहुरी, बेटालाल तेरा, कमलेश पांडेय, लल्लू यादव हस्तम, सुशील चौरिहा अतर्रा ग्रामीण, कुलदीप सिंह नगवारा आदि अनशन पर डटे रहे।
निश्चिंत रहें, सभी किसानों की होगी कॉल
जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीपी पांडेय ने बताया कि शासन से 300 कुंटल प्रतिदिन की जगह 200 कुंटल खरीद कर लक्ष्य निर्धारित किया है। दो कांटों की जगह एक कांटे से तौल हो रही है, जिससे किसानों को थोड़ी सी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सभी किसानों की कॉल हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर समीर शुक्ला भी मौजूद रहे।