लेखपाल की मनमानी से किसान की फसल बर्बाद: बिना नोटिस दिए जुतवा दिया खेत, जिलाधिकारी से लगाई न्याय गुहार

  • लेखपाल व अन्य आरोपियों के विरुद्ध जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से शिकायत

शाहजहांपुर । बंडा थाना क्षेत्र के ररुआ गांव में हल्का लेखपाल द्वारा विपक्षियों से मिलकर बिना किसी नोटिस व सूचना के खेत की पैमाइश कर खड़ी फसल जोतने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

बीते माह 24 फरवरी को गांव ररुआ निवासी नबाब खान ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि वह पचासों वर्ष से दो बीघा ज़मीन पर फसल उगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहा था। जिसमें गांव के कुछ लोगों अजीज खां, ट्रैक्टर चालक खालिद व अज्ञात लोगों ने लेखपाल प्रदीप वर्मा के साथ मिलकर बिना किसी सूचना व नोटिस के खेत की पैमाइश कराकर खेत में खड़ी गेंहू की फसल जबरन ट्रैक्टर से जोत दिया।

जबकि खेत राजस्व अभिलेखों में खाताधारक इबको बेगम, गुलचमन, बिलकीश हरियानी के नाम दर्ज है। उसने मजदूरी व व्याज पर पैसा लेकर फसल बुआई की थी। फसल से होने वाली आय से उसके घर का भरण पोषण व बच्चों की शिक्षा आदि होती थी। बिना कोई नोटिस व सूचना के इस तरह की कार्रवाई न्याय संगत नहीं है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से टीम गठित कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है।

संबंधित अधिकारी नहीं उठा रहे फोन –

मामले की जानकारी लेने के लिए दैनिक भास्कर की टीम ने संबंधित अधिकारियों एसडीएम आदि से फोन पर बात करने का प्रयास किया तो किसी भी अधिकारी ने कॉल उठाना उचित नहीं समझा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन