शाहजहांपुर । अल्हागंज में गल्ला मंडी गेट पर चार दिन से धरने पर बैठे किसान कल्याण महासंघ के पदाधिकारियों और किसानों सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। शनिवार को प्रथम दिन किसानों की मांगों को लेकर एसडीएम अंजली गंगवार के निर्देश पर तहसीलदार पैगाम हैदर और मंडी सचिव ने मौके पर जाकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया । लेकिन किसानों ने उनकी बात को नहीं माना ।
किसानों का कहना था कि उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल होना चाहिए।आश्वासन से काम नहीं चलेगा। क्योंकि उन्होंने कई दिन पूर्व किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम अंजली गंगवार को मांगपत्र सौंपा था ।जिसके बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।शनिवार देर शाम तक प्रशासन से चली वार्ता विफल रही।जिसके बाद रविवार को भी धरना जारी रहा।रविवार शाम तक कोई समाधान न होने पर किसानों ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी भी दी थी।
तीन दिन से नही पहुंचा कोई अधिकारी, पहले दिन की वार्ता रही विफल
सोमवार को भी देर शाम तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं मंगलबार दो बजे तक न कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कोई समाधान नहीं हो सका था जिसके चलते किसानों का आमरण अनशन जारी है। किसानों का आरोप है कि संबंधित अधिकारी मण्डी में हो रही लूट खसोट में मिले हुए हैं । ज्ञात हो कि किसान कल्याण महासंघ द्वारा आरोप लगाया गया है कि गल्ला मंडी में हो रही तौल में बीस किलो के पैकेट में 21 किलो तीन सौ से चार सौ ग्राम तौल की जा रही है।
प्रति पैकेट एक से डेढ़ किलो तक ज्यादा तौला जा रहा है । इस तरह से प्रति कुंतल किसानों से 5 से 6 किलो ज्यादा तौलकर अवैध रूप से किसानों को लूटा जा रहा है। इसके अलावा नगद भुगतान देने पर 2 से 3 प्रतिशत कटौती की जा रही है जो गलत है।साथ ही पानी पिलाने और मंडी में साफ सफाई के नाम से दाने किसानों से ही लिए जा रहे हैं। यह सभी बंद होनी चाहिए अन्यथा किसानों का आमरण अनशन जारी रहेगा ।