बिजनौर लखनऊ। बिजनौर थाने पर जनपद उन्नाव के गुर्जापुर शेरपुर कला का मजरा नियाज़ अली खेड़ा के निवासी कमलेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी भूमि की खसरा संख्या 109 है जो परवर पश्चिम बिजनौर में स्थित है
बीते 2 मई को रूपेंद्र यादव निवासी चंद्रावल ने विक्रेता से बहला फुसलाकर करोड़ों की जमीन पंद्रह लाख रुपए में तय कर लिया और कागजातों में पांच लाख रुपए अग्रिम धनराशि नकद दिखाया जबकि पीड़ित को किसी भी माध्यम से एक भी रुपये नहीं मिले।पीड़ित किसान ने पुलिस को बताया की विपक्षी रूपेंद्र यादव निवासी चंद्रावल व गवाहों में प्रमोद कुमार निवासी जगदीश पुर तहसील मलिहाबाद वा सत्येंद्र यादव निवासी चंद्रावल ,बिजनौर द्वारा फर्जी तरीके से गुमराह कर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर उप निबंधक कार्यालय सरोजनीनगर में बीते दो मई को हमारी जमीन का दो वर्ष का एग्रीमेंट करा लिया है
इसके एवज में उन लोगो द्वारा अनुबंध पत्र में पांच लाख रुपए देना दिखाया गया है जो पूरी तरह से फर्जी एवम जालसाजी है।पीड़ित किसान कमलेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है।प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मुकदमा लिखा गया है मामले की जांच की जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X