Farmers Protest : किसानों ने दिल्लू कूच पर लगाई ब्रेक, दलित प्रेरणा स्थल पर बैठे

नोएडा में किसानों का प्रदर्शन जारी है। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली दिल्ली कूच करने के लिए आगे बढ़ रहें हैं। किसान बैरिकेड्स को तोड़कर नोएडा के रास्ते से आगे बढ़ रहे हैं। आज सुबह नोएडा में किसानों की एंट्री की वजह से पूरे शहर में जाम लग गया।

सोमवार की सुबह नोएडा में हजारों की संख्या में किसान महामाय फ्लाईओवर तक पहुंचे और दिल्ली की तरफ कूच करने का प्रयास कर रहें थे। इस दौरान किसानों ने अम्बेडकर पार्क के सामने लगाई गईं कंटेनर और बैरिकेड की लेयर को तोड़ कर आगे बढ़ गए थे। इसके बाद किसान दलित प्रेरणा स्थल पर जमा हो गए हैं।

बता दें कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते नोेएडा में पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। सेक्टर 18 की तरफ से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को मोड़ा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा जाने वाले रूट को सेक्टर 18 से डायवर्ट किया गया। वहीं नोएडा से दिल्ली जाने वाला रूट सेक्टर 94 से डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ड्रोन के जरिए क‍िसानों की निगरानी की जा रही है और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। नोएडा पुलिस की कोशिश है कि किसानों को किसी भी तरीके से बॉर्डर तक न पहुंचने दिया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट