बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। सैंकड़ों किसानों ने बोरिंग व सिंचाई को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए अपनी मांगों को प्रशासन के सामने रखा। किसानों का आरोप है कि प्रशासन सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है।
राजधानी में स्थित जवाहर भवन में भारतीय किसान यूनियन अवध संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई एवं नलकूप योजना में जनपद लखीमपुर व सीतापुर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में किसान जवाहर भवन में एकत्रित हुए जिसमें पुरुष और भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल है।
किसानों का कहना है कि सीतापुर और लखीमपुर खीरी में समरसेबल बोरिंग और पाइप में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। किसानों ने कहा की पंपिंग सेट की खरीद पर उनसे मूल्य से अधिक धन वसूली की जा रही है। बाजार में पंपिंग सेट का मूल्य ₹35000 है लेकिन विभाग उसको ₹42500 में देता है।