Written By: Seema Pal
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों की खून-पसीने से सींची गईं फसलों को बंदर नष्ट कर रहे हैं। बंदरों के आतंक से परेशान किसान खेतों में खड़ी अपनी फसलों को बचाने के लिए खुद जानवर बनने को मजबूर हो चुके हैं। फसलों को बचाने के लिए किसानों ने अनोखा उपाय ढूंढ निकाला है। किसान अब खेतों में भालू की वेशभूषा धारण कर घूम रहें हैं। भालू बनकर किसान खेतों से बंदरों को भगाकर फसलों की रक्षा कर रहे हैं।
लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र के गांवों में खेतों में खड़ी गेंहू, मिर्ची, केले, सरसों की फसलों में बदंरों ने आतंक मचा रखा है। खेतों में बंदरों के झूंड फसलों को घंटे भर में ही बर्बाद कर दे रहे हैं। बंदरों से परेशान होकर किसान भालू की ड्रेस पहनकर खेतों में घूम रहे हैं। भालू बनकर किसान बंदरों को खेतों में आने से रोकते हैं।