आज दिल्ली कूच का चौथा दिन है, किसान अपने मांगों को लेकर डटे हुए है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आज ‘भारत बंद’ बुलाया है. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने किसान संगठनों से गुरुवार देर शाम बातचीत की, जो देर रात 1.30 बजे तक चली।
आज किसानों द्वारा बुलाये गए भारत बंद में किसान यूनियनों के साथ ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों का समर्थन कर रही हैं. इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर भी कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइनें देखी गई हैं बड़े-बड़े वाहनों के साथ कार, ऑटो और बाइकों की रफ़्तार धीमी नज़र आ रही है. हालांकि माना तो ये भी जा रहा है कि रविवार तक किसान बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे और आगे नहीं बढ़ेंगे. क्योंकि रविवार को चंडीगढ़ में सरकार और किसानों में फिर से मीटिंग होनी है।