
भास्कर समाचार सेवा
स्योहारा।स्योहारा में आठवें दिन भी किसान युवती की बरामदगी को लेकर धरने पर डाटा हुआ है किसानों की मांग है कि युवती को शीघ्र बरामद किया जाए।
ब्लॉक परिसर में किसानों की समस्याओं और नाबालिक लड़की की बरामदगी को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में धरना कड़कड़ाती ठंड में आठवें दिन खुले आसमान के नीचे जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा अधिकारियों की मनमानी कहे या लापरवाही जो कार्य प्रशासनिक अधिकारियों के कराने के हैं ।उनमें भी लापरवाही बरत रहे है। किसी अधिकारी को यह चिंता नहीं 5 डिग्री तापमान में किसान खुले आसमान के नीचे अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं किसान मरे या जिए किसी अधिकारी को कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा किसान को इतना कमजोर न समझे अगर किसी भी किसान को धरने पर कोई दिक्कत आई तो यह जिम्मेदारी उन सभी अधिकारियों की होगी जो धरने से संबंधित समस्याओं का निस्तारण नहीं करा रहे। केवल तमाशा देखने का काम कर रहे है। अधिकारियों का दिल पत्थर का है जो किसानों की समस्याएं दूर नहीं करा रहे। गजेंद्र सिंह टिकैत ने जो किसान अपने परिवारों को छोड़कर धरने पर आज आंदोलित है उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की एक-एक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी ओर मलकपुर बुड़ेरन से स्योहारा आने वाली लिंक रोड जिसकी लंबाई लगभग 3:30 किलोमीटर है जो 20 साल से आज तक नहीं बनी सड़क बिल्कुल टूटी पड़ी है उस के गड्ढे भरने के लिए ठेकेदार ने गड्ढे भरने का सामान डलवाया बृहस्पतिवार के सवेरे काम लगाया तो गांव मलकपुर बुढ़ेरन और अलग से संबंधित गांवों के किसान मजदूरों ने उसका विरोध किया और मांग की कि सड़क के गड्ढे नहीं सड़क दोबारा बननी चाहिए । सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर इखट्टा रहे।
ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत को ग्रामीणों ने बुलवा कर समस्या को बताया। उन्होंने एलआईयू के माध्यम से अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया और कहा कि जल्द किसानों के इस सड़क की समस्या का समाधान किया जाएं। धरने पर गजराम सिंह, देवराज चौहान, महेश यादव, संत कुमार, भूपेंद्र चौधरी, राजीव यादव, आलोक सिंह, हरपाल, विकास चौधरी, मारूफ, विजेंदर त्यागी, नीरज त्यागी, चिरंजी यादव आदि मौजूद रहे।