
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। सोमवार को भाकियू अन्नदाता ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद के ग्राम पहाड़ी में सरकारी जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान कलेक्ट्रेट रामपुर परिसर में एकत्रित हुए और भू माफियाओं द्वारा ग्राम पहाड़ी में सरकारी जमीन को अवैध खनन कर लाई गई मिट्टी से अवैध कटान बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हेम सिंह को सौंपा।
इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और सरकार सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त रही है वहीं तहसील सदर के ग्राम पहाड़ी में भू माफिया खुलेआम रामपुर कैमरी मार्ग से सटी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं उन्होंने बताया ग्राम पहाड़ी के गाटा संख्या 19 नान जेड ए जलमग्न भूमि है उस भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है और अब रात के अंधेरे में अवैध खनन कर उसको पाटा जा रहा है।उन्होंने आगे कहा खनन कारोबारी द्वारा ईंट भट्टे पर मिट्टी डालने की परमिशन ली गई है यह कारोबारी दिन में ईंट भट्टे पर मिट्टी डालते हैं जबकि रात में उन्हीं डंपरों द्वारा मिट्टी को भू माफियाओं के हाथों बेचा जाता है जिसको किसी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा इस वर्ष अति वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की सभी तरह की फसलें नष्ट हो गई है ऐसे में सरकार को चाहिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3015 रुपया प्रति क्विंटल घोषित करें करें ताकि किसान की लागत निकल सके और गरीबों को वर्ष भर राशन मिल सके। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों
लालाराम गंगवार, दानिश खान, अकील अहमद, हिना खान, शावेज खान, रघुवीर सिंह, राजेश, विनोद कुमार, मुशाहिद हुसैन, टीकाराम, अनीस अहमद, साहिल पाशा आदि लोग मौजूद रहे।