दैनिक भास्कर न्यूज़
अमृतपुर । फर्रुखाबाद अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोटियापुर निवासी युवक राम सच्चे साइबर ठगों का शिकार हो गया । स्टेट बैंक कर्मचारी बताकर ओटीपी पूछ ली उसके बाद खाते से उड़ाए 45000 पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है । पीड़ित राम सच्चे का बताना है कि मैंने गूगल पर से 10000 का ट्रांजैक्शन किया था । वहां पैसा सर्वर डाउन होने की वजह से फस गया था । फसे पैसे को लेकर पीड़ित बहुत परेशान था उसी को देखते हुए स्टेट बैंक कर्मचारी बताकर पीड़ित राम सत्य से कहा कि मैं स्टेट बैंक अधिकारी बोल रहा हूं आपका 10000 जो फंसा हुआ है वहां मैं अभी वापस कर दूंगा आपको मैं एक ओटीपी भेज रहा हूं वह मुझे बता दीजिए ।
पीड़ित ने ओटीपी बता दी उसके बाद उसके खाते से ₹45000 कट गए जिससे वह काफी परेशान हो गया । कटे पैसे की शिकायत ऑनलाइन पीड़ित ने दर्ज कराई उसके बाद थाने में पहुंचकर भी शिकायत की । आए दिन थाना अमृतपुर क्षेत्र में ग्रामीण साइबर ठगों का शिकार हो रहे हैं इस पर पुलिस ने अभी तक अंकुश नहीं लगा पाया ।
थाना क्षेत्र के ग्राम वासियों का बताना है कि पुलिस ने अभी तक थाना क्षेत्र में कहीं भी साइबर ठगों से बचने के लिए जन चौपाल भी नहीं लगाई और ना ही थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को साइबर ठगों से बचने के उपाय भी नहीं बताए गए । जिससे अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण साइबर ठगों का शिकार लगातार हो रहे हैं ।