यूपी में तेज़ रफ़्तार ने ली 13 की जान, मची चीख पुकार…

बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, एक घायल

बाराबंकी।   उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामसनेही घाट क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चालक समेत कार सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक गम्भीर रुप से घायल हाे गया।  पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि आजमगढ़ निवासी कुछ लोग एक मरीज को लेकर लखनऊ जा रहे थे। इस बीच रामसनेही घाट के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से जा टकरायी।  उन्होने बतया कि इस हादसे में कार चालक चन्द्रशेखर, कमला यादव, केदार यादव और फिरजू यादव की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि अमरनाथ यादव गम्भीर रुप से घायल हो गया।  घायल को लखनऊ स्थित ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रक खाई में गिरा,चार की मौत , 42 घायल

सोनभद्र।  उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में सोमवार को मारकूण्डी घाटी में 46 मजदूरो को लेकर जा रहा ट्रक पलट जाने से उसपर सवार चार मजदूरों की मृत्यु हो गयी जबकी 42 गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया की राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र में बभनी क्षेत्र के लगभग 48 मजदूर धान की कटाइ करने के लिए आये हुए थे । धान काटने के बाद सभी मजदूर एक दस चक्का ट्रक पर बैठकर अपने घर वापस लौट रहे थे । ट्रक जैसे ही मारकूण्डी घाटी में पहुँची तभी एकाएक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घायलों में कई की हालत नाजूक है। हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 42 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये। सभी घायल को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया है सभी मजदूर बऊनी क्षेत्र के निवासी है।

ट्रैक्टर ट्राली और कार की भिडन्त, पांच की मौत

फतेहपुर उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के बिदकी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली और कार की आमने सामने हुई भिड़त में पांच लोगों की मृत्यु हो गई तथा छह लोग घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने सोमवार को यहां बताया कि बिदंकी क्षेत्र के किथौरा निवासी मेवालाल अपने परिवार के बेटे के ससुराल बांदा जिले के छापर गांव में रविवार रात एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच बांदा चांदा हाइवे पर ललौली क्षेत्र के ओती गांव के पास कार की एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने टक्कर हो गई।

इस हादसे में रिटायर फौजी मेवालाल (60), उसकी पत्नी मंजू देवी(45), भांजा अंश (05), सरहज भगवती देवी, तथा कार चालक हुबलाल(20) की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये। घायलों में दो की गंभीर हालत देखते उन्हे कानपुर रेफर किया गया है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें