दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बिंदकी, फतेहपुर । 13 वर्षों से अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाने के आसार अब जगे हैं, जिसके कारण राजस्व तथा पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अधूरे बाईपास वाले स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया ताकि किसानों को उनके अनुसार अर्थात नए सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा दिया जा सके। सवाल अब यह उठता है कि इसके पहले जिन सरल स्वभाव वाले किसानों ने पुराने सर्किल रेट में अपनी जमीन को सरकार के पक्ष में विकास के नाम पर लिख दिया था क्या वो अब शांत बैठेगे।
रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम संयुक्त रूप से बिंदकी कस्बे से जुड़े वाया कुंवरपुर मार्ग बाईपास के निकट पहुंची। टीम ने अधूरे बाईपास का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर किसान कर्मेंद्र सिंह भदौरिया तथा सुधीर यादव भी मौजूद थे। बताते चलें कि बाईपास निर्माण कार्य पिछले 13 वर्षों से केवल 100 मीटर की लंबाई में अधूरा पड़ा था, जबकि इसकी कुल लंबाई 5.200 किलोमीटर है, जिसमें 13 साल पहले इसका निर्माण हुआ था, जो लगभग आठ करोड रुपए की लागत से बना था, लेकिन उस समय सपा की सरकार होने के चलते तत्कालीन एक किसान जिले के पद पर तैनात थे, जो नए सर्किल रेट की मांग पर अड़े हुए थे, और निर्माण कार्य कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते कार्य ठप हो गया था। इसके बाद भाजपा की सरकार आई और सपाई ने भाजपाई का दामन पकड़ लिया किंतु अधूरा बाईपास ज्यों का त्यों ही रहा, जो नहीं बन पाया।
मामले को क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने अपने संज्ञान में लिया और लगभग मामले को निपटा ही दिया किंतु यदि नया सर्किल रेट इन लोगों को दिलवाया जाएगा, तो क्या जिन्होंने पहले ही सरकार के पक्ष में पुराने सर्किल रेट पर विकास के नाम पर बैनामा कर दिया था, वो शांत बैठ सकेंगे, सवाल तो उठेगा ही। फिर भी क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास से बाईपास का अधूरा निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने की स्थिति में आ गया है।
इसी क्रम में नायब तहसीलदार प्रतिभा द्विवेदी, कानूनगो अजय मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल अजीत उमराव के अलावा लेखपाल राजेश लेखपाल, नरेश लेखपाल, धर्मेंद्र, लेखपाल अनुराग तथा लेखपाल कुलदीप पटेल तथा पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता राहुल तथा सर्वेयर इरफान अहमद अधूरे बाईपास का स्थलीय निरीक्षण किया। आपको बता दें कि अपने आप को किसान कहने वाले कर्मेन्द्र सिंह भदौरिया और सपा के सुधीर यादव को अब तक उनकी जमीन का नए सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा नहीं मिल पाया था जिससे बाईपास का काम अधर में लटका हुआ था। पीडब्ल्यूडी विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसान उक्त दोनों के अलावा अन्य सभी को मुआवजा जल्द दिया जाएगा और अधूरे बाईपास का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।