भास्कर ब्यूरो
चौडगरा, फतेहपुर । गुरूवार को मलवां विकास खन्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में बच्चेदानी के मुंह के सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग जांच के लिये चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 22 महिलाओं की जांच की गई। चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अरुण द्विवेदी के निर्देशन व चिकित्साधिकारी आयुष, डा0 ज्योति द्विवेदी, प्रोजेक्ट अधिकारी सर्वाइकल कैंसर कु0 सगुन, स्टाफ नर्स विनीता, सीएचओ पल्लवी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक इंद्रपाल, तथा सीएचओ के संयोजकत्व में हुआ। शिविर का कॉर्डिनेशन सीपीएम राजेश कुमार के द्वारा किया गया।
इस दौरान चिकित्साधिकारी आयुष डा0 ज्योति द्विवेदी ने कहा कि 30 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को साल में एक बार बच्चेदानी के मुंह की सर्वाइकल कैंसर की जांच करवानी चाहिए। इससे प्रारम्भिक अवस्था में ही सर्वाइकल कैंसर की पहचान की जा सकती है। तथा रोग का समुचित उपचार किया जा सकता है। यह एक साधारण जांच की प्रक्रिया है। जिसमें किसी भी प्रकार का दर्द या तनाव नहीं होता है। शिविर की अध्यक्षता उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह ने किया।