फतेहपुर : उरौली खदान में मिला 2400 घनमीटर अवैध खनन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बहुआ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा जनपद की खदानों पर आकस्मिक निरीक्षण व निर्देश के बाद से जिले के खनिज अधिकारी राज रंजन लगातार जनपद की खदानों में दौराकर कार्यवाई कर रहें है। इसी क्रम में शनिवार को खनिज अधिकारी ने अढावल कम्पोजिट-1, कम्पोजिट-2 व उरौली खदानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिस पर उरौली खदान में खनिज अधिकारी ने पैमाइश के दौरान क्षेत्र से हटकर 2400 घन मीटर का अवैध खनन पाया। इसके अलावा खदान मार्गों में परिवहन कर रहे कुल 12 ओवरलोड वाहनों का चालान करते हुए शमन शुल्क वसूला। बता दें कि मानसून आने की दस्तक के साथ ही जिले में मोरंग का अवैध खनन व परिवहन खेल बड़े पैमाने पर जारी है। तमाम कवायदों के बाद भी ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। चाहे ट्रक हो या कृषि कार्य के लिए अधिकृत ट्रैक्टर ट्रॉला हो सभी से ओवरलोडिंग की जा रही है।

तमाम दावों के बाद भी, अवैध खनन व ओवरलोड पर नहीं लगी लगाम

बावजूद इसके न तो परिवहन विभाग सक्रिय दिख रहा है न ही टॉस्क फोर्स। लगातार हो रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए खनिज अधिकारी राज रंजन ने शनिवार को अढावल की कम्पोजिट-1, कम्पोजिट-2 सहित उरौली खदान का आकस्मिक दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उरौली खदान में 2400 घनमीटर का अवैध खनन पाया। खनिज अधिकारी ने उरौली खदान के बाहर खड़े 6 ओवरलोड वाहन सहित खदान मार्गों पर कुल 12 ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाई की।

इससे पूर्व मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के साथ प्रयागराज से आए आईजी ने 23 मई को जनपद की खदानों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जिस पर खदान मार्गो से निकल रहे ओवरलोड पर नाराजगी जाहिर करते हुए खनन व प्रवर्तन से जुड़े एसडीएम, एआरटीओ खनिज अधिकारी, सीओ, थानाध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदारों को फटकार लगाई थी। मंडलायुक्त के निर्देश पर जिले के जिम्मेदार लगातार खदानों का निरीक्षण कर रहें हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले