फतेहपुर: प्रचंड आग से जल गई दो किसानो की 6 बीघे गेहूं की फसल

फतेहपुर। अज्ञात कारणों से लगी आग ने दो किसानों की साल भर की रोटियां जलाकर राख कर दी। आग प्रचंड रूप धारण करती इसके पूर्व नगर पंचायत प्रशासन तथा तीन गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

 बता दें कि जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला काजी टोला निवासी इब्राहीम तथा उनके छोटे भाई शरीफ के ग्राम गोकुलपुर के समीप नहर पटरी किनारे साढ़े सात बीघा खेत है जिसमें लगभग एक बीघा मूंग बोई है तथा 6 बीघा 10 बिसुवा भूमि में गेहूं की पक्की फसल खड़ी थी। शुक्रवार की दोपहर बाद अज्ञात कारणों से गेहूं की सजी सगाई फसल में आग लग गई जिसमें शरीफ के 3 बीघा 10 बिसुवा तथा इब्राहीम के 3 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए हालांकि आग की लपटों से मूंग भी झुलस गई।

आग विकराल रूप धारण करती इसके पूर्व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा भेजे गए पानी के टैंकरों तथा ग्राम गोकुलपुर, सैकापुर, पूरनपुर के सैकड़ों लोगों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि कुछ अन्य किसानों का भी हल्का-फुल्का नुकसान हुआ है आग बुझने के लगभग डेढ़ घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची जिसको उत्तेजित किसानों ने वापस कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें