फतेहपुर: कार्डधारक से दुर्व्यवहार करते कोटेदार कैमरे में कैद 

फ़तेहपुर । शासन प्रशासन द्वारा भले ही जिम्मेदार कोटेदारों को पात्र लाभार्थियों को बगैर किसी भेद भाव के नियमित रूप से मानक के अनुरूप खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया जाता हो लेकिन कोटेदारों पर शासन प्रशासन के निर्देशों का तनिक भी असर नहीं हो रहा है। तरह अपनी मनमानी पर उतारू हैं। जो कि गरीबो को निवाले में न सिर्फ खुला डाका डाल अपनी जेबें भरने में मशगूल हैं। बल्कि घटतौली का विरोध करने पर राशन कार्ड धारकों से अभद्रता व गाली गलौज तक मे आमादा हो जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला वायरल वीडियो के माध्यम से विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के सरौली गांव का प्रकाश में आया है जहां कोटा संचालक विजय सिंह एक कोटेदार द्वारा कोटे में राशन वितरण में धांधली व घटतौली की मौखिक शिकायत करने पर न सिर्फ राशन देने से साफ मना कर दिया। बल्कि शिकायत कर्ता के साथ अभद्रता पर उतारू होते हुए शिकायत कर्ता के पूरे मुहल्ले वालो को राशन न देने की घुड़की भी दे डाली। कार्ड धारकों की माने तो कोटा संचालक द्वारा मनमानी पूर्वक सरौली गांव के नाम आवंटित दुकान का संचालन लम्बे अर्से से खेमकरनपुर गांव में किया जा रहा है। जिसके द्वारा राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाने के बाद महीनों तक राशन उठान न हो पाने का जवाब देते हुए महीनों टहलाया जाता है।

शिकायत कर्ता ने कोटा संचालक पर नियमित रूप से राशन वितरण न किये जाने समेत घटतौली का भी आरोप लगाया है। हालांकि इस सम्बन्ध में जब पूर्ति निरीक्षक हरीश साहनी से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले की जांच करवा आरोपी सरकारी राशन दुकान संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें