फतेहपुर: 6 वाहनों को दौड़ाकर पकड़ा, वसूला 3 लाख 75 हजार जुर्माना

  • ओवरलोडिंग जिले के लिए बन गया अभिशाप

फतेहपुर । जिले में ओवरलोडिंग की वजह से सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गए मगर ओवरलोडिंग पर कोई अंकुश नहीं लगा। जिले में भारी पैमाने पर ओवरलोडिंग चल रही है और अफसर आंख बंद किए हैं। दैनिक भास्कर अखबार में खबर प्रकाशित प्रकाशित होने के बाद अफसर जागे और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की है !

बता दें कि जिले में ओवरलोडिंग चरम पर है। जिले तो दूर अधिकारियों के कार्यालयों और बंगले के पीछे से खुलेआम सैकड़ों ओवरलोड वाहन दिन रात गुजरते हैं लेकिन इन पर कोई लगाम नहीं है। चांदपुर थाना क्षेत्र में हमीरपुर बार्डर से घुसकर सैकड़ों ओवरलोड खनिज लदे वाहन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अंदर आते हैं और धड़ल्ले से फर्राटा भरते हुए निकल जाते हैं।

मंगलवार को एआरटीओ व खनिज निरीक्षक टीम सहित चांदपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे, जहां थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के साथ ओवरलोड वाहनों को पकड़ने के लिए छापेमारी की। इस दौरान टीम ने हमीरपुर से फतेहपुर में घुस रहे 6 मोरंग लदे वाहनों को पकड़कर चालान कर दिया। इन वाहनों से 3 लाख 75 हजार का राजस्व वसूल किया गया !

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी शशि थरुर के नेतृ्ृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना पीएम मोदी का मिशन- ‘विकसित भारत’ दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार