फतेहपुर : एक रात में तीन मंदिरों से चोरी हुए 60 घण्टे

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद कस्बे के मुहल्ला कुशल का डेरा में बीती रात अज्ञात चोर अलग अलग तीन मंदिरों से पीतल के 60 घंटे चोरी कर ले गये पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहानाबाद कस्बे के मुहल्ला कुशल का डेरा में स्थित मुक्ति धाम राम दरबार मंदिर के दरवाजे का ताला व लाक तोड़़कर अज्ञात चोर अंदर प्रवेश कर जंजीरो को कटर से काटकर 40 घंटे चोरी कर ले गये सुबह पुजारी गोबिंद प्रसाद उत्तम जब मंदिर सफाई करने पहुंचे तो देखा कि 40 पीतल के घंटे गायब हैं। जंजीर खाली लटक रही है कुछ जंजीरे ताला सहित फर्स में पड़ी है तो वह आवाक रह गये जिसकी सूचना पीआरवी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गयी।

जंजीरों को कटर से काटकर घण्टे चोरी कर ले गए चोर

इसी तरह विद्युत उपकेंद्र के समीप स्थित काली मंदिर से चोर 10 घंटे पार कर ले गये। इसी के समीप स्थित ब्रम्हदेव मठिया से तीन घंटे तथा कस्बे के सिठर्रा मार्ग में स्थित बलखंडेश्वर मंदिर से ताला तोड़कर चोर एक घंटा बड़ा सहित, 6 घंटे चोरी कर ले गये मंदिर के ब्यवस्थापक कुशल का डेरा निवासी अतर उत्तम जब सुबह पहुंचे तो मंदिर से घंटे गायब थे। जहानाबाद थाने में घटना की तहरीर मुहल्ला कुशल का डेरा निवासी मुक्ति धाम मंदिर के पुजारी गोबिंद प्रसाद उत्तम ने दी है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि मंदिर से घंटे चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट