फ़तेहपुर : पुलिस चौकी से चंद कदम दूर- दुकान का शटर काट कर लाखों के आभूषण चोरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । पुलिसिया निष्क्रियता की वजह से चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह आये दिन कहीं न कहीं चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस चोरी की वारदातों के खुलासे में तत्परता दिखाने की बजाय केवल मामले की एफआईआर दर्ज कर फाइलों में दफन कर देती है।

बता दें कि बीती रात राधानगर थाना क्षेत्र के जयरामनगर मुहल्ले स्थित हरि ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर दुकान में दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे सोने चांदी के लाखों रुपये के जेवरात पांच किलो चांदी व डेढ़ सौ ग्राम सोना पार कर दिया। जिसकी बाजारू कीमत लाखों रुपये बताई गई है। सुबह दुकान खोलने पहुंचा सर्राफ महेश दुकान की टूटी पड़ी शटर व लाकर में रखे चांदी व सोने के गायब जेवरात देखकर सन्न रह गया। जिसने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर फोरेंसिक टीम के साथ पहुँची पुलिस ने दुकान व आसपास के स्थानों का निरीक्षण कर चोरों के बावत आवश्यक साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस के हाथ कोई ऐसे अहम सुराग नहीं लगे जिससे पुलिस चोरों तक आसानी से पहुंच सके। पुलिस ने भुक्तभोगी दुकानदार महेश की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच व चोरों की सुरागरशी में जुट गई है।

जिसने चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना के शीघ्र अनावरण का दावा किया है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले के बावत एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि दुकानदार की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच व चोरों की सुरागरशी की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें