फतेहपुर : पेड़ की कटाई में अधेड़ की गई जान, मचा हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर में वृक्षो की कटाई के दौरान एक पेड़ के गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि बकेवर थाना क्षेत्र के अकबराबाद गांव की बंजर भूमि पर यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े हैं। जिसको बिना अनुमति के बेच दिया गया। ठेकेदार द्वारा पेड़ों की कटाई कराई जा रही थी। मंगलवार को कोरसम के श्रीकांत पुत्र पवन सोनकर उम्र लगभग 45 वर्ष की पेड़ कटाई के दौरान पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। जीवित होने के अंदेशे पर अधेड़ को बिंदकी सीएचसी लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो गई है।

बंजर भूमि में खड़े पौधों को काट रहे थे माफिया

अकबराबाद के पूर्व प्रधान प्रताप सिंह ने नाराजगी जताते हुए बताया कि अकबराबाद में कुम्हारनपुर मोड के पास उसरहा खेड़ा के एक व्यक्ति का विद्यालय है जिससे जुड़ी गाटा संख्या 266 अकबराबाद की बंजर भूमि है जिसमें यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े हुए थे। पेड़ों को कोरसम के लकड़ी ठेकेदार को बेच दिया गया है। पूर्व प्रधान के अनुसार बेचने वाला व्यक्ति दूसरी ग्राम सभा का है। अकबराबाद के तमाम ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि तानाशाही रवैया के चलते अकबराबाद की जमीन पर लगे पेड़ों को बेच दिया गया। इस मामले में बकेवर थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है जांचकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें