फतेहपुर: नाबालिग किशोरी को प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, शादी का दबाव बनाने पर दिया घटना को अंजाम

फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में घटित दिल दहला देने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने किशोरी की हत्या के आरोपी कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

बता दें कि लगभग एक सप्ताह पूर्व बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद मोड़ में एक किशोरी का शव मिला था जिसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। किशोरी बिंदकी कस्बे की रहने वाली थी जो कोचिंग जाते समय गायब हो गई थी। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की हत्या उसके प्रेमी शिवेंद्र ने की थी।

घटना के दिन उसने कोचिंग जाने के रास्ते से किशोरी को कार में बैठाया और कई घंटे तक घुमाता रहा इसके बाद देर रात कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेसुध कर दिया जिसके बाद लोहे के पाइप से उसकी निर्मम हत्या कर दिया। गिरफ्तार आरोपी शिवेंद्र उर्फ़ शीबू 31 वर्ष पुत्र मुंशीलाल निवासी पैगंबरपुर, थाना बिंदकी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल लोहे की पाइप, एक कार, मोबाइल फोन, और 700 रुपये नगद बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली एसओजी व बिंदकी पुलिस टीम को 25 हजार की राशि से पुरस्कृत किया है।

  बता दें कि यह घटना शुरुआत में ब्लाइंड मर्डर थी बाद में पोस्टमार्टम के दौरान किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने परिजनो से सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद शिवेंद्र उर्फ शीबू की संलिप्तता मिली। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। उसने किशोरी को गर्भपात करने का दबाव बनाया था लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ी थी जिस वजह से प्रेमी ने उसको रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि कथित प्रेमी ने ही युवती की हत्या की थी। सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व परिजनो से पूछताछ के दौरान शिवेंद्र द्वारा घटना करने की बात प्रकाश में आई थी लेकिन हत्यारोपी शिवेंद्र ने मामला उलझाने के लिए कई बार बयान बदले। कई लोगों के घटना में शामिल होने की बात कही लेकिन सर्विलांस रिकार्ड व जांच के दौरान उनका घटना में शामिल होना नहीं पाया गया। आरोपी ने अकेले ही नाबालिग प्रेमिका को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। जिसे शुक्रवार को जेल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें