
दैनिक भास्कर ब्यूरो
किशनपुर, फ़तेहपुर । थाना क्षेत्र के विजयीपुर चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटान जारी है। हरे पेड़ों पर आरे चलाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि क्षेत्र के विजयीपुर चौकी अंतर्गत ब्योटी गांव समेत क्षेत्र के कई गांव में लकड़ी माफिया हरे पेड़ों की कटान करा रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने कहा क्या मेरे पास इतना ही काम है
रविवार को लकड़ी माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों को धराशाई करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । थाने में आए नए थानाध्यक्ष के लिए माफिया कड़ी चुनौती दे रहे हैं। सूत्रों की माने तो लकड़ी माफियाओं के इस काले कारनामे की जानकारी पुलिस को है लेकिन पुलिस माफियाओं पर कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में लम्बे समय से हरे पेड़ों की कटान बंद थी पर थानाध्यक्ष के बदलते ही लकड़ी माफिया हावी हो गए हैं और हरे भरे वृक्षों पर आरे चला रहे हैं।
सरकार प्रदूषण को साफ और स्वच्छ रखने के लिए साल में करोड़ों रुपए खर्च करती है । इधर माफिया है कि जिम्मेदारों से सांठगांठ कर हरे पेड़ों को धराशाई कर रहे हैं। इस बाबत किशनपुर थानाध्यक्ष जे पी शाही का कहना है कि क्या मेरे पास यही काम है। मामले की जानकारी न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।