![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-08-at-2.34.05-PM-1.jpeg)
बकेवर, फ़तेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के सुजावलपुर मजरे अवसेरीखेड़ा गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेतो मे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने आस पड़ोस के कई बीघे खेतो को अपनी चपेट में ले लिया। खेतो से उठ रहे धुएं के गुबार व आग की लपटों को देखकर ग्रामीण खेतो की ओर दौड़े जिन्होंने आगजनी की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस समेत दमकल विभाग को देते हुए स्वयं से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लगभग पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरबेल के सहारे ग्रामीणों ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल की।
लेकिन तब तक ग्रामीणों किसान गिरिजाशंकर शुक्ला, मिथिलेश, पूची, प्रदीप शुक्ला, नरेंद्र दुबे, कमलेश शुक्ला, प्रभास, ननकऊ समेत एक दर्जन किसानों की लगभग 70 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई और आग बुझने के घण्टो बाद तक दमकल गाड़ी मौक़े पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखने को