भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । बैंक से लोन सैकड़ों ट्रकों को ठिकाने लगाने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिले के 22 ट्रकों को ख़रीदकर इस गैंग ने कटवा दिया। वाहन स्वामियों ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी जिनमे सरगना सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बता दें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने उपनिरीक्षक सुमित देव पाण्डेय व हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर तीन अभियुक्तो राज सिंह उर्फ भोले सिंह पुत्र काली बख्स सिंह निवासी कहिंजर थाना सरैनी, मो० शकील पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी भोजपुर थाना सरैनी जिला रायबरेली, अमित कुमार पाल पुत्र रामकरन पाल निवासी शिवा खेड़ा मजरे कहिंजर थाना सरैनी जिला रायबरेली को लखनऊ बाईपास चौराहे से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी थे जिनके खिलाफ पड़ोसी जनपद समेत रायबरेली जनपद में लगभग डेढ़ दर्जन संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। जिन्होंने जनपद के कई वाहन स्वामियों के साथ ठगी की थी। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो को पुलिस ने अदालत में पेशकर जेल भेज दिया।