फतेहपुर: अवैध तमंचे से मारने का लगाया आरोप , घायल अवस्था में युवक अस्पताल में भर्ती

खखरेरू, फतेहपुर । थाना क्षेत्र की कमला देवी पत्नी महेश कुमार निवासी अहिल्याबाई होलकर नगर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका पुत्र जीतू शुक्ला अपने घर के सामने बैठा हुआ था तभी संतोष गर्ग पुत्र स्वर्गीय रामशरन राजेश कुमार पुत्र गजाधर प्रसाद, अनुपम देवी पत्नी राजेश कुमार व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरे दरवाज़े पर गाली गलौज करना शुरू किया जिसका विरोध मेरे पुत्र के द्वारा किया गया

तो संतोष ने नाजायज तमंचा 315 बोर के द्वारा जान से मारने की नीयत से मेरे पुत्र के ऊपर फायर कर दिया। घायल जीतू को खखरेरू भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने उसे ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है जांच में फायर होने की बात गलत है, तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें