फतेहपुर : छेड़छाड़ के आरोपियों को पुलिस पर छोड़ने का लगा आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । गुरुवार को ललौली थाना क्षेत्र की बहुआ चौकी पुलिस पर नाबालिग से गैंगरेप का प्रयास करने वाले आरोपितों को छोड़े जाने का आरोप लगाकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिला कार्यकर्ताओ ने संगठन की अध्यक्ष हेमलता पटेल की अगुवाई में पीड़िता के स्वजनों के साथ पुलिस चौकी का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन व हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान संगठन की कार्यकर्ता महिलाओ ने चौकी प्रभारी विजय त्रिवेदी पर अपराधियों को संरक्षण देने समेत नाबालिग से गैंगरेप का प्रयास कर रहे कार सवार आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की बजाय एक कमाऊ पूत के माध्यम से लाखों रुपये का अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर उन्हें कुछ घण्टो बाद चौकी से ही निर्दोष बताते हुए छोड़े जाने का आरोप लगाया है।

गुलाबी गैंग लोक तांत्रिक ने किया विरोध प्रदर्शन

हंगामा बढ़ता देखकर स्वयं की फजीहत व किरकिरी से बचने के लिए आरोपित चौकी प्रभारी विजय त्रिवेदी ने पीड़िता के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर एक आरोपित फैजान पुत्र अनीस अहमद निवासी उन्नाव समेत तीन अन्य आरोपितों के खिलाफ अज्ञात में मुकद्दमा दर्ज कर मामले को दबाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाओ ने पुलिस से आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की मांग करते हुए जेल भेजे जाने की मांग करते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। जिन्होंने चौकी प्रभारी को आइंदा की दशा में एसपी कार्यालय का घेराव कर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग व मामले की शिकायत आईजी प्रयागराज जोन समे मुख्यमंत्री से करने के लिए भी चेताया। इस दौरान प्रदर्शनकारी संगठन महिला कार्यकर्ताओं ने चौकी पुलिस के खिलाफ जिन्दाबाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

विरोध के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज

मालूम हो कि विगत एक दिन पूर्व 29 मार्च बुधवार की देर शाम को बहुआ कस्बे व क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी को बाजार से घर लौटते समय कार सवार चार आरोपितों ने अगवा कर गैंगरेप करने का प्रयास किया था। किशोरी की चीख पुकार सुनकर इलाकाई लोगो ने कार सवारों के घेरकर पकड़ने का प्रयास करते हुए एक आरोपित को पकड़कर जमकर धुनाई कर चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। जबकि अन्य आरोपित किशोरी को कार से फेंककर कार समेत मौके से फरार हो गये थे। पीड़िता किशोरी के स्वजनों ने पुलिस को आरोपितों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने पीड़िता के स्वजनों को मामले की जांच के बाद गिरफ्तार आरोपित समेत फरार आरोपितों की तलाश कर सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन देकर चलता कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें