फ़तेहपुर : अलग-अलग मामलों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फ़तेहपुर । गश्त के दौरान किशनपुर थाने के उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने एक अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र राजाराम माली निवासी ग्राम नरौली मजरे गढ़ा थाना किशनपुर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक अदद लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक मय नौ अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया है। 

पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने विगत कुछ दिनों पूर्व पारिवारिक जमीन के बंटवारे के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के दौरान दहशत फैलाने व अपनी बात मनवाने के लिए लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किया था जिससे गांव में अफरातफरी व भय का माहौल ब्याप्त हो गया था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

इसी तरह असोथर थाने के उपनिरीक्षक रमेश कुमार मौर्य ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वारन्टी अभियुक्त सूरज पाल पासी पुत्र परसादी निवासी ग्राम बंधवा मजरे कुसुम्भी को गिरफ्तार किया है जो स्थानीय थाने से आबकारी अधिनियम के तहत वांछित था।

इसी क्रम में सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ गस्त के दौरान दो वांछित व वारन्टी अभियुक्तो रमेश पुत्र होरी लाल व शिवसागर पुत्र दिरपाल उर्फ दुर्गपाल निवासी मोहल्ला अरबपुर थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें