भास्कर ब्यूरो
खागा/फ़तेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित गुरुवल मोरंग खदान में ब्याप्त अनियमिताओं व वायरल वीडियो को संज्ञान में रखते हुए रविवार को एसडीएम नन्द कुमार मौर्य ने सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा, खनिज अधिकारी राज रंजन समेत राजस्व अधिकारी की संयुक्त टीम के साथ गुरुवल मोरंग खदान का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां टीम ने खनन खण्ड में लगाये गए सीसी टीवी कैमरों की फ़ुटेज, धर्म कांटे का बारीकी से अवलोकन करने के साथ साथ खनन खण्ड की पैमाइश भी कराई। जिसमे सब कुछ ब्यवस्थित पाया गया। खनन कार्य भी आवंटित क्षेत्रफल में पाया गया। नदी की जलधारा भी ब्यवस्थित थी।
जबकि संचालक द्वारा बड़े पैमाने पर जलक्षेत्र से खनन कराये जाने पर टीम ने खनन खण्ड संचालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पांच लाख का जुर्माना किया। क्षेत्रीय लोगो की माने तो खदान संचालक को निरीक्षण टीम के विभीषणों द्वारा छापेमारी की पूर्व सूचना दे देने से संचालक ने खनन कार्य मे लगी प्रतिबंधित मशीनों को खनन खण्ड से हटवाकर आसपास के जंगल में छिपा दिया था। यही नहीं बल्कि मोरंग लदे ओवरलोड वाहनों को भी गांव के अन्दर खड़े करवा टीम के पहुंचने के पहले सब कुछ ब्यवस्थित कर दिया गया था।
जिससे निरीक्षण टीम को कोई बड़ी खामी नजर न आये। टीम की छापेमारी की से खनन खण्ड संचालक समेत वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। वाहन चालक टीम की कार्यवाही से बचने के लिए इधर उधर के रास्ते खोज अपने गंतब्य की ओर रवाना हुए। छापेमारी के दौरान बहुत कम ही मोरंग लदे वाहन क्षेत्र की सड़कों में नजर आये, जो दिखे भी वह भी अंडर लोड ही रहे। हालांकि निरीक्षण टीम के अपने गंतब्य की ओर वापस लौटते ही खदान समेत क्षेत्रीय सड़को में ओवरलोड वाहन दोगुनी रफ्तार से पुनः फर्राटा भरने लगे जिसका सिलसिला देर रात तक जारी रहा।