फ़तेहपुर : एडीजी ने दिखाई महिला शक्ति जागरूकता रैली को हरी झण्डी

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फ़तेहपुर । मिशन शक्ति (दीदी) अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसमे एंटी रोमियो, स्क्वॉयड टीम, जिले के सभी विद्यालयों इण्टर कॉलेजों की एनसीसी छात्राएं, एसपी उदय शंकर सिंह एएसपी विजय शंकर मिश्रा व जिले के सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी सम्मिलित हुए। रैली पूरे शहर क्षेत्र में भृमण कर लोगो महिलाओ व छात्राओं को जागरूक करते हुए शहर के रघुवंशपुरम मोहल्ले स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज पहुँची। जहां पर रैली का समापन किया गया।

इसके पश्चात विद्यालय में मिशन शक्ति जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने एसपी उदय शंकर सिंह व एएसपी विजय शंकर मिश्र के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात उन्होंने मौजूद विद्यालयी छात्राओं महिलाओं को आत्म रक्षा व स्वावलंबी बनने के गुरु सिखाते हुए विभिन्न सरकारी सहायता व वीमेन पावर हेल्प लाइन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उन्हें उपयोग व लाभ लेने के लिए जागरूक किया।

एसपी उदय शंकर सिंह ने महिलाओ को पुलिस सम्बन्धी सहायता की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात एडीजी प्रयागराज जोन ने बेहतर कार्य करने वाली महिला पुलिस कर्मियों आरक्षी सुमित्रा पटेल, रीता पाल के साथ कला क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्रा प्रियल सोनी व प्रदेश मेरिट लिस्ट में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा महि सोनी को प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि से पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान मौजूद छात्राओं को आयोजक मण्डल द्वारा जागरूकता पम्पलेट व स्टीकर भी प्रदान किये गये।

इसी क्रम में जिले के सभी थानों में थाना प्रभारियों द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अलग अलग संस्थानों व स्थानों में मिशन शक्ति फेज चार के कार्यक्रम के तहत गोष्ठियों व जन चौपाल लगाकर महिलाओ स्कूली छात्र छात्राओं को महिला आत्म रक्षा व स्वावलंबी बनने के गुर सिखाते हुए उन्हें सरकारी सहायता नम्बरों के साथ साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, एसपी उदय शंकर सिंह, एएसपी विजय शंकर मिश्रा, जिले के सभी सर्किलों के सीओ व सभी थानों के थाना प्रभारी व विद्यालयी छात्राएं एवं एनसीसी छात्राओं व सभी थानों में तैनात महिला पुरुष पुलिस स्टाफ कर्मी व सभी आयोजक मंडलों के पदाधिकारियों समेत विद्यालय स्टाफ़कर्मी व प्रबंध तंत्र मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें