भास्कर ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर । अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसमें कहा गया कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जारी रखते हुए उच्च अधिकारियों का पुतला फूंकने के लिए विवश होंगे जिसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे।
सोमवार को अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेई की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर के अंदर और बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार जगदीश सिंह को देते हुए मांग की गई। कहा कि हापुड़ जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का तबादला तत्काल किया जाए तथा लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
वहीं यह भी मांग किया गया कि प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं तथा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित करके समूचे उत्तर प्रदेश में तत्काल लागू किया जाए। कहा गया कि हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए और चेतावनी दी गई कि यदि हमारी शीघ्र मांगे पूरी नहीं की जाएगी तो आंदोलन को जारी रखते हुए विवश होकर उच्च अधिकारियों का पुतला भी फूकने का काम किया जाएगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के अलावा महासचिव सत्यार्थ सिंह गौतम, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, नरेंद्र मिश्रा, सुरेश तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह, जय नारायण सिंह उर्फ गोली, श्रीराम सोनकर उर्फ बाबा, लक्ष्मी शंकर यादव के अलावा प्रेमबाबू, मनोज शुक्ला, रघुराज सिंह, श्रेया गुप्ता, ऋषभ सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, सुनील तिवारी, असित रंजन, कृष्ण गोपाल वर्मा, राजेंद्र वर्मा, ब्रजेश बाजपेई सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।