फ़तेहपुर। 20 जनवरी को ललौली थाना क्षेत्र के आबू मोहम्मदपुर गांव में सड़क किनारे स्थित निर्माणाधीन मकान में ले जाकर नव विवाहिता महिला की सामूहिक दुराचार के बाद नृसंश हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। महिला के अवैध सम्बन्ध उसके पारिवारिक जेठ से होने की भनक लगने से पति ने पारिवारिक देवर को हत्या की सुपारी देकर नवविवाहिता पत्नी की हत्या कराई थी।
बता दें कि ललौली पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर आबू मोहम्मदपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान के अंदर बने शौचालय के सूखे पड़े टैंक से एक लगभग 28 वर्षीय महिला का नग्न अवस्था मे शव बरामद किया था जिसकी पहचान गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोन वर्षा (जिन्दईपुर) गांव निवासी ने अपनी नव विवाहिता पुत्री के रूप में की थी। जिन्होंने पुत्री के अपने पारिवारिक देवर ननकू लोधी व उसके दोस्तों के साथ बेटी के शाह कस्बे मेला देखने जाने व उसके बाद घर नहीं लौटने की बात बताई थी। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मृतका के वादी पिता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ननकू लोधी पुत्र रामू व पुत्तन पुत्र श्यामू लोधी समेत एक अज्ञात निवासीगण बीबीपुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच व फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। एसपी द्वारा घटना के खुलासे में लगाई गई एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस की संयुक्त टीम को मृतका के पति के विदेश में रहने के दौरान उसके अंतरंग सम्बन्ध पारिवारिक जेठ पुत्तन लोधी के साथ होने व पति छोटू द्वारा उसका विरोध करने व मारने पीटने की बात पता चली।
पुलिस ने जब शक की बिना पर उसके देवर के हत्यारोपी साथी रोहित लोधी पुत्र इंद्रजीत निवासी दलीपुर, रामचन्द्र उर्फ पुत्तू पुत्र हरिश्चंद्र निवासी बीबीपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने महिला के पति छोटू द्वारा उसके पारिवारिक देवर हत्यारोपी ननकू लोधी को तीन लाख रुपये में पत्नी की हत्या की सुपारी देने व एक लाख रुपये पेशगी देने व उसी की बनाई गई योजना के तहत शिवम उर्फ पंचम पुत्र श्यामबाबू व सोनू पुत्र राकेश निवासीगण सैदाबाग के साथ मिलकर फ़तेहपुर शहर के एक शराब ठेके में शराब पीने के बाद महिला की हत्या की योजना बनाने की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दो अलग अलग बाइकों से सवार होकर हत्यारोपी ननकू व सोनू महिला के गांव पहुँचे। जहां से शाह कस्बे मेला दिखाने ले जाने की बात कहकर मृतका को बाइक में बिठाकर बहाने से घटना स्थल निर्माणाधीन मकान के दूसरी तल में ले गये। जहां समोसा खाने खिलाने के बाद मृतका के साथ बारी बारी से दुराचार करने के बाद उसकी जैकेट में लगी कैप की डोरी से गला घोंटने के बाद उसकी नृशंस हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शव को ईंट पत्थरों से कुचलने के बाद दूसरी तल से नीचे फेंक दिया। जिसके बाद शव को मकान के शौचालय टैंक में फेंक मौके से फरार होने की बात स्वीकारी है।
पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि घटना का मास्टर माइंड ननकू लोधी जो कि महिला का रिश्ते में देवर था। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले घर छोड़कर फरार हो गया। जबकि पति विदेश में है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही में मृतका का एंड्रॉयड व कीपैड मोबाइल, घटना में प्रयुक्त की गई दोनों बाइके भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने हत्या व गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया।
जबकि पुलिस फरार आरोपितों देवर व पति की तलाश में जुटी है जिनकी पुलिस ने शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना के खुलासे में एसओजी व सर्विलांस समेत प्रभारी निरीक्षक ललौली तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक नारायण दास व रामशंकर सरोज व उनके हमराहियों ने महती भूमिका अदा की। घटना के खुलासे की विस्तृत जानकारी एसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों के साथ साझा की।