दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिंदकी, फतेहपुर। अधिवक्ता ने पुत्री के होने वाले ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि आरोपीगण अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे, पूरा न कर पाने पर शादी तोड़ दी गई थी।
कस्बे के मोहल्ला लंका रोड, केवटरा निवासी अधिवक्ता नवाब हुसैन ने अपनी पुत्री फातिमा के होने वाले ससुरालीजनों वसीम पुत्र कयूम, शबनम पत्नी वसीम, वकार पुत्र वसीम, अब्बास पुत्र वसीम निवासीगण मोहल्ला मछरिया थाना नौबस्ता शहर जनपद कानपुर तथा आफरीन पत्नी वसीम निवासी छिबरामऊ के खिलाफ अतिरिक्त दहेज लेने का मुकदमा दर्ज कराया है।
एडवोकेट नवाब हुसैन ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था है कि उन्होंने अपनी पुत्री फातिमा नवाब की शादी वकार के साथ तय की थी। वकार व उसके परिवार के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे इसलिए अतिरिक्त दहेज न देने पर आरोपीयो द्वारा शादी तोड़ दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल कर शुरू कर दी है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X