दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अमौली में लाभार्थियों को शौचालय का लाभ भले ही न मिला हो लेकिन शौचालय दिलाने के नाम पर वसूली प्रधान प्रतिनिधि व उनके कारखासो द्वारा जरूर की गई है। बता दे कि एक ऐसा ही मामला अमौली ब्लॉक मुख्यालय का सामने आया है जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमौली ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र सोनकर उर्फ़ बंटू सोनकर के करीबी द्वारा लाभार्थी को शौचालय दिलवाने के नाम पर प्रति व्यक्ति दो हजार रूपये पहले ही जमा कराने का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे एक व्यक्ति द्वारा पूछा जा रहा है कि लाभार्थियों को शौचालय का लाभ नही मिला है इसके बावजूद पहले ही लाभार्थी से पैसे क्यों वसूले गए।
प्रतिनिधि के कारखास ने बताया कि लगभग सभी वार्डो से लाखों रूपये शौचालय के नाम वसूली की गई है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता है। सरकार ने भले ही करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा दिए हो लेकिन जिम्मेदारो की अनदेखी के कारण ग्राम सभा में घर घर शौचालय देने व खुले में शौच क्रिया को मुक्त करने का सपना आज भी साकार नही हो पाया है। नतीजतन खुले में शौच क्रिया करने को आज भी लोग मजबूर है। लाभार्थियों को लाभ न मिलने से गांव की बहू बेटियों को भी मजबूरन खुले मैदान में शौच के लिए जाना पड़ रहा है जिससे उनको असहजता का सामना करना पड़ता है। वहीँ सरकार के खुले में शौच मुक्त स्वच्छ भारत अभियान का सपना भी हवा हवाई साबित हो रहा है।