दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । सदर कोतवाली व शहर क्षेत्र के गड़रियन पुरवा मुहल्ले स्थित इन्दिरा आवास में रह रही सौतेली माँ, उसकी बेटी व सास ससुर के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हादसे में गम्भीर रूप से घायल करने के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपित नशेड़ी सौतेले पुत्र समेत सौतेले पिता व उसके एक अन्य साथी को मय हथियार गिरफ्तार किया है। बीती 30 अक्टूबर की देर रात कोतवाली व शहर क्षेत्र के गड़रियन पुरवा मुहल्ले स्थित काशीराम कालोनी में रह रही निसत परवीन व उसकी पुत्री के ससुर चमन यादव व पत्नी रन्नो देवी को घर के अंदर सोते समय अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। शोर सुनकर पड़ोसियो को पहुंचा देखकर हमलावर मौके से फरार हो गये थे।
पुलिस ने किया मामले का सनसनीखेज खुलासा
जानकारी के मुताबिक मुहल्लेवासियो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया था। घायल वादिनी निसत परवीन की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सौतेले पुत्र मो० अरबाज समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वादिनी निसत के पति की मौत के बाद उसने दूसरी शादी बगल की कालोनी में रहने वाले वसीम से की थी जिससे उसके एक पुत्री जोया परवीन थी। जबकि पहले पति से आरोपी पुत्र अरबाज था।
इसी दौरान वादिनी के सम्बन्ध गैर बिरादरी के ब्यक्ति चमन यादव से हो गये। सम्बन्धों को मजबूत बनाए रखने के लिए वादिनी ने अपनी पुत्री जोया की शादी अपने कथित प्रेमी चमन के पुत्र अभिषेक के साथ कर दिया था। जिससे दोनों अक्सर एक दूसरे के घर आने जाने लगे। बहन के ससुर कथित प्रेमी चमन के साथ माँ को रँगरलियां मनाते उसके सौतेले पुत्र आरोपी अरबाज ने एक बार रँगे हाथ पकड़ लिया था जिसकी जानकारी उसने अपने आरोपी पिता वसीम को दी। दोनों बाप बेटों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर निसत व उसके प्रेमी चमन को जान से मारने की योजना बना डाली। घटना वाले दिन भी वादिनी का प्रेमी चमन यादव अपनी पत्नी के साथ उसके घर आया। दोनों को वादिनी ने रोक लिया था।
वहीं मौके का फायदा उठाकर आरोपित सौतेले पुत्र अरबाज ने योजना बद्ध तरीके से पिता वसीम व अपने एक अन्य दोस्त आर्यन उर्फ शहजाद के साथ मिलकर तीनो की हत्या की योजना बनाते हुए घर के अंदर सोते समय तीनो के ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हालांकि घायलों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियो को देखकर तीनो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया था।
बीती देर रात मुख़बिर की दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपितों अरबाज पुत्र मो० वसीम, वसीम पुत्र मो० खान निवासीगण पठान मोहल्ला आबू नगर व आर्यन उर्फ शहजाद पुत्र मुबीनउद्दीन निवासी पनी मुहल्ला को कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त एक चाकू व दो डण्डे भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।