फतेहपुर : एक हजार बीघे फसल की बर्बादी से नाराज सड़कों पर उतरे किसान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर। हसवा ब्लॉक के बहरामपुर स्थित शंकर वरदानी सिंह कोल्ड स्टोरेज में गत दिनों हुए अमोनिया गैस के रिसाव के कारण आसपास के किसानों की लगभग एक हजार बीघे फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है जिसकी मांग को लेकर सोमवार को युवा किसान नेता बीकेयू (अ) अंकित सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने थरियांव-असोथर मार्ग जाम कर दिया। किसानों का जत्था बढ़ता देख जिला प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। महिला किसान समेत सैकड़ों किसानों सड़क पर बैठ गए जिससे यातायात बाधित होने लगा। सूचना पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। किसानों को शांत कराया। तहसील प्रशासन के आने की जिद पर किसान अड़े रहे।

तहसीलदार के आश्वासन पर माने किसान

मामला बढ़ता देख नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई और कानूनगो रामचंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर किसानों को उचित मुआवज़ा दिलाने की बात कही जिस पर किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों ने कहा कि सरकारी मुआवजा के साथ साथ कोल्ड स्टोरेज मालिक से छः कुंतल प्रति बीघे के हिसाब के मुआवजा दिलाया जाए या फिर किसानों को गेंहू उपलब्ध कराया जाए। नायब तहसीलदार ने उच्चाधिकारियों से बात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

छः कुंतल प्रति बीघे की दर से मुआवजे की मांग

उन्होंने कानूनगो और लेखपाल को नुकसान का आकलन कर किसानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर किसान नेता प्रीतम सिंह चंदेल, दीपक साहू, उमेश परमार, जुगराज सिंह लोधी, शिवधेश मौर्य, वेदप्रकाश, विजय प्रजापति, अनिल लोधी, गोरे मिश्र, गुड्डू लोधी, भारत सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले