फतेहपुर : मोबाइल टूटने से नाराज युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । बीती रात सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के रामपुर बसई गांव निवासी ऊदल( चौकीदार) के पुत्र सन्तोष कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में बगल के पड़ोसी गाँव मे बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक के भाई द्वारा मोबाइल छीन कर तोड़ देने से नाराज होकर बीती शाम घर से निकला था। जिसके देर रात तक घर ना लौटने पर स्वजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन युवक का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

घटनास्थल पर गाँव वालों का मजमा लगा

सुबह भोर पहर युवक के पड़ोसी गाँव आराम सराय के ग्रामीणों ने भोर पहर गाँव के किनारे स्थित एक जंगल के अन्दर खड़े बबूल के पेड़ पर एक युवक का फांसी से लटका हुआ शव देखा। जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। वहीं घटना स्थल पर आस पास के गाँव वालों का मजमा लगा गया। जिसकी भनक लापता युवक के स्वजनों को भी लगी जो कि आनन फानन घटना स्थल पर पहुंच गये। जहाँ वह सन्तोष के फाँसी के फंदे से लटक रहे शव को देखकर सन्न रह गये। स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को ग्रामीणों की मदद से फांसी के फंदे से नीचे उतरवा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक घटना का कोई सही कारण स्पष्ट नही हो पाया। जबकि ग्रामीणों के बीच म्रतक द्वारा किसी युवती से फोन पर बात करने की चर्चा भी रह रह कर उठती रही। जिसको बात करते समय घटना वाले दिन म्रतक के भाई ने रँगे हाँथ पकड़ लिया था। जिसने म्रतक का फोन छीन कर तोड़ दिया था।

नाराज होकर युवक घर से रस्सी लेकर निकला था। जबकी म्रतक के स्वजनों ने ऐसी किसी बात से साफ इंकार करते हुए घटना की वजह महज म्रतक का दिमागी संतुलन सही न होना बताया है। पुलिस ने भी जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। आकस्मिक घटित घटना की खबर लगते ही म्रतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया। जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे। मामले के बावत सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी जयचंद्र भारती ने कहा कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। घटना की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व जांच के बाद ही पता चलेगी। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें