दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । शासन की ओर से स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना जरूरी है लेकिन टीकाकरण को लेकर उपकेंद्र स्तर पर एएनएम ध्यान नहीं दे रही हैं जिससे कुछ उपकेंद्रों की प्रगति बेहद खराब है। ऐसे उपकेंद्रों की एएनएम को उच्च अधिकारियों ने चेतावनी दी है। मंगलवार को सीएचसी हरदों में समीक्षा बैठक के दौरान डीसीपीएम सुधीर शर्मा व डब्ल्यू एचओ मानीटर विनेश कुमार ने कहा कि एएनएम द्वारा दायित्व निर्वाहन में लापरवाही ठीक नहीं है सभी उप केंद्रों पर एएनएम गर्भवती महिलाओं की जांच करती रहें और साथ ही टीकाकरण की फीडिंग पोर्टल पर समय पर करें।
हरदों सीएचसी सभागार में एनम की हुई समीक्षा बैठक
आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी की बैठक माह में दो बार जरूर होनी चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से आराधना देवी, संगीता देवी, मंजू सिंह, शकीला बानो, ममता, लक्ष्मी देवी, शशी सिंह, शकुंतला शर्मा, अभिलाषा पटेल, सरिता देवी, जैवेश, तिलक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।