दैनिक भास्कर ब्यूरो,
फतेहपुर । प्रयागराज की एंटी करप्शन टीम ने फतेहपुर शहर से लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को मुकदमा लिखाकर जेल भेज दिया है इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि सदर तहसील क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी एडवोकेट शिव शोभन तिवारी अपनी जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल के चौखट की चक्कर काट रहे थे। लेखपाल ने शिकायतकर्ता से पैमाईस के एवज में पांच हजार रुपए की मांग की थी जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को इस बात की सूचना दी।
एंटी करप्शन टीम से आश्वासन के बाद पीड़ित ने लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव से फोन में बातचीत कर मिलने की बात कही जिसके बाद लेखपाल ने शिकायतकर्ता को थाना कोतवाली क्षेत्र के तांबेश्वर मंदिर के पास बुलाया और रिश्वत की मांग की, जैसे ही शिकायतकर्ता ने लेखपाल को पांच हजार रुपए हाथ में दिया वैसे ही पहले से मौजूद टीम ने लेखपाल को रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और थाना कोतवाली लेकर गई, जहां आरोपी लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उसे अपने साथ वाराणसी ले गई।
इस बाबत उपेंद्र यादव प्रभारी निरीक्षक एंटी करप्शन प्रयागराज ने बताया कि सदर तहसील के आदमपुर के रहने शिव शोभन तिवारी ने एक प्रार्थना पत्र 29/9/2023 को तहसीलदार सदर को दिया था। जिस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए राजस्व निरीक्षक को लिखा था राजस्व निरीक्षक ने उसमें हल्का लेखपाल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। जब शिव शोभन तिवारी लेखपाल से मिले तो पैमाइश करने के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई जिसके संबंध में शिकायतकर्ता ने प्रयागराज भ्रष्टाचार इकाई संगठन पर 12/10/ 2023 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।
जिस शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराई गई तो रिश्वत मांगे जाने की बात सही पाए जाने पर दिनांक 16/10/ 2023 को क्रैप करने का आयोजन किया गया जिसके क्रम में शिकायतकर्ता द्वारा जब टेलीफोन से वार्ता की गई तो आरोपी लेखपाल द्वारा बताया गया कि तांबेश्वर मंदिर के सामने आ जाओ वहीं पर मेरी मुलाकात होगी। वहीं पर 5 हजार रुपए रिश्वत लेते प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को रंगे हाथो पकड़ा गया। कोतवाली नगर में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X